छत्तीसगढ़

CG – बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के लिए बस्तर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया : सतीश वानखड़े, परिसंघ के जिला अध्यक्ष

जगदलपुर। आज दिनांक 25/07/2025 को नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन नवा रायपुर के प्रांगण में भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के लिए बस्तर जिला के जिला कलेक्टर के माध्यम से अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा डाक्टर रमन सिंह, राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन, रमन डेका, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन दिया गया।

आपको विदित होगा कि बाबा साहब 12दिसंबर 1945 को रायपुर पधारे थे और वर्तमान माधव राव सप्रे शाला परिसर में एक ऐतिहासिक जन सभा को संबोधित किया था छत्तीसगढ़ की धरती उनके चरण स्पर्श से धन्य हुई थी आज भी उनके विचार उनके शब्द इस के जन मानस में गूंजती है डॉ अम्बेडकर बहु विशिष्ट विद्वान विधिवेता अर्थशास्त्री मानव शास्त्री वैज्ञानिक चिंतक समाज शास्त्री शिक्षा विद भाषा विद एवं बौद्ध दर्शन के मर्मज थे।

उन्होंने जीवन पर्यंत समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष किया और भारत को एक समता मूलक समाज की ओर अग्रसर करने हेतु संविधान का निर्माण किया उनकी क्रितिया Annihilation of Caste और the buddha and his Dhamma आज की वैश्विक स्तर पर पड़ी जाती है।

राज्य के स्थापना के रजत जयंती वर्ष में हम अनुसूचित जाति जन जाति अन्य पिछड़ा वर्ग तथा समस्त सामाजिक समूहों के नागरिक यह सामूहिक निवेदन करते हैं कि बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की 25 फिट ऊंची भव्य प्रतिमा नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधान सभा भवन परिसर में स्थापित की जाए‌।

यह प्रतिमा न केवल हमारे संविधान निर्माता को यथोचित सम्मान अर्पित करेगी अपितु भावी पीढ़ियों को सामाजिक समता न्याय एवं संविधान के पति आस्था का प्रतीक रूप में प्रेरित भी करेगी यह पहल छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर एक समावेशी संवेदनशील और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले राज्य के रूप में प्रतिष्ठित करेगी आपसे इस पुनीत कार्य हेतु सादर आग्रह है आशा है आप सकारात्मक निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ को एक नई ऐतिहासिक पहचान प्रदान करेंगे।

ज्ञापन देने के नाम परिसंघ के जिला अध्यक्ष सतीश वानखड़े, एडवोकेड मनबोध बघेल, गनवीर साहब, गुपत नाग और कश्यप रामप्रसाद बौद्ध इस शुभ घड़ी में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button