धमतरी

नगरी में बनेगा आधुनिक लाइब्रेरी…कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने किया निर्माणाधीन लाइब्रेरी का निरीक्षण, युवाओं को मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सुविधा…


छत्तीसगढ़ धमतरी…जिले के युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन एक और कदम बढ़ा रहा है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज नगरी प्रवास के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बनाई जा रही आधुनिक लाइब्रेरी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने बैठने की कुर्सियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि “लाइब्रेरी में ऐसा माहौल तैयार किया जाए जिससे युवाओं को पढ़ाई में एकाग्रता और प्रेरणा मिले।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाइब्रेरी में कंप्यूटर और इंटरनेट सुविधा शीघ्र शुरू की जाए, ताकि छात्र-छात्राएं ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, मॉक टेस्ट और प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी नवीनतम जानकारी का लाभ उठा सकें।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की मांग के अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें और अन्य संदर्भ साहित्य उपलब्ध कराया जाए, जिससे उन्हें किसी भी विषय की तैयारी में कठिनाई न हो।

जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में युवाओं के लिए ऐसी लाइब्रेरी स्थापित की जा रही हैं। वर्तमान में मगरलोड, कुरूद और नगरी में निर्माण कार्य प्रगति पर है, जबकि अन्य विकासखंडों में भी जल्द लाइब्रेरी शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम नगरी सुश्री प्रीति दुर्गम, तहसीलदार सिरेंद्र सिंन्हा, सीएमओ नगरी यशवंत वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button