छत्तीसगढ़

CG – पतंजलि योग समिति के द्वारा आज सुबह एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग विज्ञान शिविर का आयोजन शहर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में किया गया…

करें योग रहें निरोग – सांसद

स्वच्छता के लिए बन रही रणनीति – महापौर

जगदलपुर। पतंजलि योग समिति के द्वारा आज सुबह एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग विज्ञान शिविर का आयोजन शहर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि बस्तर लोकसभा के सांसद महेश कश्यप, विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर संजय पांडे, निगम सभापति खेमसिंह देवांगन उपस्थित रहे। शिविर में स्वामी परमार्थ देव महाराज भी शामिल हुए।

उन्होंने उपस्थित लोगों को योग के विभिन्न आसन करवाए। मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा करें योग रहें निरोग। योग करने से तन मन स्वस्थ रहता है साथ ही शारीरिक विकास भी होता है। महापौर संजय पाण्डे ने कहा जल्द ही एक योजना बन रही है जिसके तहत वार्डों को गोद लिया जाएगा।

उन्होंने पतंजलि परिवार के मनोज पाणिग्रही से आग्रह किया कि उनकी समिति शहर के दो वार्डों को गोद ले। स्वच्छता दीदियों के साथ उनके सदस्य साथ में चलेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि गिला व सुखा कचरा पृथक से अलग करें। जिससे शहर की स्वच्छता रैंकिंग बढ़ेगी और हमारा नगर निगम प्रदेश सहित देश में नाम रोशन करेगा। शहर को विकास की राह पर तभी ले जा पाएंगे जब पूरे शहरवासियों का समर्थन मिलेगा।

कार्यक्रम में साधकगण, योग शिक्षक, आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी, एसपी सलभ सिन्हा, एएसपी महेश्वर नाग सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button