छत्तीसगढ़

CG – शिवमहापुराण कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, दो दर्जन से ज्यादा घायल, 5 की हालत गंभीर, मौके पर मची चीख-पुकार….

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में पं. प्रदीप मिश्रा महाराज की शिव महापुराण कथा हो रही है। जिसमें शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। गाड़ी में 30 से 35 लोग सवार थे। हादसे में 25 लोग घायल हो गए। जिनमें से 5 की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम गोरिया और पकरीकछार के 30-35 ग्रामीण पिकअप गाड़ी में सवार होकर शिव महापुराण कथा सुनने मयाली जा रहे थे। रास्ते में ग्राम हर्राडांड के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस के आने पर घायलों को सीएचसी कुनकुरी में भर्ती कराया गया।

गंभीर रूप से घायल 4-5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी सवार थे। पुलिस हादसे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button