राजस्थान

पांच हजार रूपये का ईनामी वांछित शैतान बंजारा पुलिस की गिरफ़्त में

आरोपी की गिरफ़्तारी में हैडकानि. प्रतापराम और कानि.रिषीकेश, अमृत सिंह का विशेष योगदान रहा

 

आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में

भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा ईनामी/वांछित अपराधियों की धरपकड के सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा व ओमप्रकाश विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत्त शाहपुरा के सुपरवीजन में गठित टीम को जिला स्पेशल टीम भीलवाडा की सूचना अनुसार महेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी बनेडा को शामिल कर टीम का गठन कर वांछित अपराधी को गिरफतार किया। पुलिस थाना बनेडा के प्रकरण संख्या 172/2024 अन्तर्गत धारा 173(8) सीआरपीसी में वांछित व पांच हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त शैतान पुत्र ब्रदीलाल बंजारा उम्र 27 साल निवासी बंजारो का खेडा तस्वारिया पुलिस थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के अन्य प्रकरण में वांछित होने से प्रथक से अनुसंधान किया जायेगा।

गठित पुलिस टीम

थानाधिकारी बनेड़ा महेन्द्र सिह, हैडकानि. प्रतापराम डीएसटी जिला भीलवाडा (विशेष योगदान), सत्यनारायण साईबर सैल, कानि..रिषीकेश डीएसटी (विशेष योगदान), अमृतसिह डीएसटी (विशेष योगदान), अजय कुमार व विक्रम सिंह थाना बनेड़ा शामिल थे।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button