छत्तीसगढ़

CG – शैक्षिक संकुल जामावाड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पारंपरिक ध्वजा रोहन कर विद्यार्थियों द्वारा एक रैली निकाली गई…

जगदलपुर। शैक्षिक संकुल जामावाड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पारंपरिक ध्वजा रोहन कर विद्यार्थियों द्वारा एक रैली निकाली गई जिसमें प्राथमिक माध्यमिक व हाई स्कूल के बच्चों ने भागीदारी दी, इस रैली का आकर्षण बैंड दल रहा जिसने आनंदमयन वादन से सभी को राष्ट्रीय के भाव से भर दिया, पंचायत वासियों ने साधुवाद से शिक्षकों व बच्चों की सराहना की।

ध्वजारोहण में पंचायत सरंपच सह जानप्रतिनिधि सम्मिलित हुए व नागरिकों ने राष्ट्रीय उत्सव के साक्षी बने। संकुल प्राचार्य प्रकाशचंद्र रथ के अनुसार बैंड दल का विचार रंजीत गौतम का था और उन्होंने ने ही इस दल को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है, इसके साथ ही संकुल जामावाड़ा के सभी शैक्षिक संस्थाओं ने अपनी शाला में रात्रि रोशनी कर प्रातः ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर स्वतंत्रता दिवस का सुखद आयोजन किया,

Related Articles

Back to top button