सूने मकान से लाखों रुपए के सोने चांदी जेवरात की हुई चोरी रिपोर्ट दर्ज।

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर नगर के घने आबादी वाले वार्ड क्रमांक 02 नगर पंचायत लखनपुर में अज्ञात चोरों ने निर्माणाधीन सीढ़ी से अंदर घुसकर पीछे का दरवाजे का कुंडी तोड़ अंदर प्रवेश किया और अलमारी का लाकर तोड़ अंदर रखे लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर घटना को अंजाम दिया है, 22 नवंबर दिन शनिवार की शाम लगभग 5:00 बजे शरद प्रसाद गुप्ता पिता स्वर्गीय देव विष्णु प्रसाद गुप्ता वार्ड क्रमांक लखनपुर नगर पंचायत निवासी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में पद पर कार्यरत है। प्रार्थी शरद प्रसाद गुप्ता ने लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की 6 नवंबर की रात लगभग 9 बजे प्रार्थी अपने पत्नी के साथ सिलीगुड़ी अपनी बेटी के यहां जाने निकला था। 22 नवंबर को जब वह अपने घर आया और दरवाजा खोलकर देखा तो अलमारी खुला था और सामान बिखरे पड़ा है।अलमारी के अंदर रखे सोना चांदी के जेवरात 275000 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर दिया गया। लखनपुर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 305,331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।



