छत्तीसगढ़
CG – जगदलपुर के प्रवीर वार्ड पानारापारा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में दो दिवसीय अखंड हरिनाम महामंत्र कीर्तन का समापन आज हुआ…

जगदलपुर के प्रवीर वार्ड पानारापारा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में दो दिवसीय अखंड हरिनाम महामंत्र कीर्तन का समापन आज हुआ।
जगदलपुर। एक दिन पहले रविवार को वैदिक पंडितों के वेद ध्वनि व भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। समापन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव के साथ महापौर संजय पाण्डे शामिल हुए।
इसके साथ ही नगर निगम के स्पीकर खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, राजपाल कसेर, मनोज ठाकुर, पंडित किशोर तिवारी, चंदन तिवारी, आचार्य रोमित राज त्रिपाठी के साथ आदिवासी अंचल से पधारे श्रद्धालुगण मौजूद रहे।