छत्तीसगढ़
CG – जिला फुटबाल संघ बस्तर द्वारा स्व सिद्धार्थ मिश्रा की स्मृति में स्थानीय प्रियदर्शिनी स्टेडियम में डीएफए ट्राफी का आयोजन किया गया…

जिला फुटबाल संघ बस्तर द्वारा स्व सिद्धार्थ मिश्रा की स्मृति में स्थानीय प्रियदर्शिनी स्टेडियम में डीएफए ट्राफी का आयोजन किया गया।
जगदलपुर। मुख्य अतिथि महापौर संजय पाण्डे ने सर्वप्रथम स्व सिद्धार्थ मिश्रा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य संग्राम सिंह राणा, राणा घोष, संतोष मिश्रा, गौतम कुंडू, मोहन राज बसु, दंतेश्वर राव, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर के एल आजाद, राजेश राव, रविंद्र पटनायक, विश्वजीत भट्टाचार्य, दिलीप दास, रूपक मुखर्जी, दीपक वाधवानी, जोगेंद्र, ललित जी सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।