छत्तीसगढ़

राजधानी में फर्जी आईबी अधिकारी बनकर लोगों को छलने वाला युवक गिरफ्तार, वाहन चेकिंग में खुली पोल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर न केवल आम लोगों को बल्कि पुलिस को भी धोखा देने की कोशिश कर रहा था। अंतर्राज्यीय आरोपी वाहन चेकिंग के दौरान चालान से बचने के लिए आईबी का नकली आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन पुलिस की जांच में उसकी पोल खुल गई। यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, आमानाका थाना पुलिस ने 31 अगस्त की रात चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक एक्टीवा (क्रमांक MP04YJ1386) तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए पकड़ी गई। जब पुलिस ने चालक का नाम पता पूछा और चालानी कार्रवाई शुरू की, तो उसने अपने आप को इंटेलिजेंस ब्यूरो का सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी बताया और एक आईडी कार्ड दिखाया, जिसमें भारत सरकार का मोना गृह मंत्रालय लिखा हुआ था।

Related Articles

Back to top button