CG – स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर आम आदमी पार्टी ने उठाई आवाज, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश : समीर खान

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर आम आदमी पार्टी ने उठाई आवाज, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
बस्तर। बस्तर संभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा कदम उठाते हुए कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री समीर खान के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के बाद कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की गहन जांच के आदेश जारी किए हैं।
बीजापुर में हुई हालिया घटना, जिसमें एक मरीज को समुचित उपचार नहीं मिला और उसे निजी अस्पताल से से इलाज करवाने को मजबूर होना पड़ा, सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। कमिश्नर ने इस घटना की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। यहां मरीजों को अस्पताल से मुफ्त दवाइयां नहीं मिल रही हैं, और डॉक्टर बाहर की दवाइयां लिख रहे हैं, जिससे गरीब मरीजों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में भी जांच की मांग की है और प्रशासन से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने का अनुरोध किया है।
समीर खान ने कहा, “जब से भाजपा की डबल इंजन सरकार सत्ता में आई है, तब से स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक बदहाल हो गई है। सरकारी अस्पतालों का हाल इतना खराब हो चुका है कि मरीजों को बाहर से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। आम आदमी पार्टी इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी और गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए हरसंभव संघर्ष करेगी।”
आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं किया गया, तो पार्टी सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।