छत्तीसगढ़

CG – सरकारी शराब दुकानों में हो रही अनियमितताओं के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन…

सरकारी शराब दुकानों में हो रही अनियमितताओं के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर। आज आम आदमी पार्टी, बस्तर संभाग द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर महोदय, बस्तर संभाग को ज्ञापन सौंपते हुए सरकारी शराब दुकानों में हो रही ओवररेटिंग, महंगी शराब की अवैध बिक्री और वित्तीय अनियमितताओं पर शीघ्र कार्रवाई की माँग की।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बस्तर संभाग की अधिकांश सरकारी शराब दुकानों में उपभोक्ताओं से निर्धारित मूल्य से अधिक दर वसूली की जा रही है। साथ ही कुछ स्थानों पर शराब को उबालकर या मिलावट कर बेचा जा रहा है, जो कानून का सीधा उल्लंघन है।

ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी के संभाग प्रभारी श्री समीर खान के साथ आरती पटनायक, शुभम सिंह, ईश्वर कश्यप, हंसी लाल सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर आप नेता समीर खान ने कहा”जनता से की जा रही लूट अब सहन नहीं की जाएगी। यदि प्रशासन ने जल्द उचित कार्रवाई नहीं की, तो आम आदमी पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी। हमारी मांग है कि सभी शराब दुकानों की बिक्री दर, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और ऑनलाइन लेनदेन की स्वतंत्र जांच की जाए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

ज्ञापन में पाँच प्रमुख मांगें रखी गईं जिनमें शराब विक्रय दर की जांच, ओवररेटिंग पर कार्रवाई, सीसीटीवी और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की निगरानी तथा स्वतंत्र जांच समिति का गठन शामिल है।

Related Articles

Back to top button