
भीलवाड़ा। बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा जारी न्यायिक अधिकारियों की नई ट्रांसफर सूची में भीलवाड़ा को नया जिला एवं सेशन न्यायाधीश मिल गया है। इस महत्वपूर्ण पद पर पुनः अभय जैन को नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट की जारी सूची के अनुसार, अभय जैन को एक बार फिर भीलवाड़ा स्थानांतरित किया गया है। जिले में न्यायिक कार्यों की गति और महत्वपूर्ण प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है। सूत्रों की माने तो कल दिनांक 11 दिसंबर 2025 गुरुवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन द्वारा कार्यभार संभालने की उम्मीद जताई जा रही है।