ABVP चतरा इकाई द्वारा चतरा महाविद्यालय इकाई का किया गया पुनर्गठन, कॉलेज मीडिया प्रभारी बने ध्रुव कुमार केशरी…
ABVP चतरा इकाई द्वारा चतरा महाविद्यालय इकाई का किया गया पुनर्गठन, कॉलेज मीडिया प्रभारी बने ध्रुव कुमार केशरी।
झारखंड। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा चतरा महाविद्यालय इकाई पुनर्गठन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह राठौर,प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडे,खेलो भारत के प्रदेश प्रमुख मुन्ना यदुवंशी,पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम कुमार,नगर अध्यक्ष प्रो. डीन राम सर,नगर मंत्री विशाल प्रजापति, कॉलेज अध्यक्ष साहिल सांघा एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। वहीं मंच संचालन जिला SFD संयोजक रौनक सिंह ने किया।
ध्रुव कुमार को मानना है कि परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और जब-जब विद्यार्थी हितों की बात आती है तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का कार्य करती है। अभाविप अपनी स्थापना से ही सामाज हित, राष्ट्र हित व विद्यार्थी हित में कार्य करती आ रही है। विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए एबीवीपी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अपनी टीमों का गठन करती है, जो छात्रों की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करती है।
उन्होंने कहा कि चतरा कॉलेज की टीम से उम्मीद है कि कॉलेज प्रबंधन और छात्रों के बीच एक पुल का काम कर समस्याओं का समाधान करने में सार्थक जिम्मेदारी निभाएगी। वहीं उनका मानना ये भी है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की युवा छात्र शक्ति का प्रतिनिधि संगठन है। स्वतंत्रता के तुरंत बाद जब राष्ट्र के पुनर्निर्माण की आवश्यकता थी।
ऊर्जा संपन्ना युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की स्थापना की गई। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। ध्रुव कुमार ने अंतिम में सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को जोहार शुभकामनाएं भी दिए।