रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर अभाविप ने आयोजित की,छात्रा सम्मेलन।

कवर्धा/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)द्वारा आज महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती अवसर पर एक भव्य छात्रा सम्मेलन, का आयोजन गर्ल्स कालेज में किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की दर्जनों शिक्षण संस्थाओं से आई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि रानी लक्ष्मीबाई केवल वीरता का ही नहीं, बल्कि नारी–सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता का भी प्रतीक हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में आवश्यकता है कि प्रत्येक छात्रा शिक्षा, सुरक्षा, आत्म-निर्भरता और सामाजिक नेतृत्व में आगे बढ़े।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सभापति पूर्णिमा साहू ने अतिथि स्वागत उद्बोधन से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और विधार्थी परिषद के द्वारा किए गये कार्यक्रमो की सराहना की उन्होंने कहा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है।
परिषद वक्ता के रूप में उपस्थित पुर्व प्रांत छात्रा प्रमुख नेहा ठाकुर ने बताया कि संगठन लगातार छात्राओं के लिए सुरक्षित, प्रेरक और प्रगतिशील वातावरण बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन करता रहता है जिसमें रानी लक्ष्मीबाई का कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय कार्यक्रम है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से विजय रश्मि शर्मा जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत कबीरधाम के सभापति पूर्णिमा साहू जी, नेहा ठाकुर जी ,विभाग प्रमुख रामशरण चंद्रवंशी जी, जिला संयोजक गजाधर वर्मा जी ,गर्ल्स कालेज की प्राचार्य के तिग्गा प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।अंत में आभार व्यक्त करते हुए नगर मंत्री परमेश्वर साहू ने सभी छात्राओं एवं अतिथियों का धन्यवाद किया।



