छत्तीसगढ़
Accident News- मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, चालक गंभीर रूप से घायल…

रायपुर. शहर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में लोग गंवा रहे हैं. इस बीच राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार दुर्घटना का शिकार हो गई. कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, आरंग की ओर आ रही काले रंग की कार तेलीबांधा थाना के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर और रेलिंग से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार चला रहा युवक को गंभीर चोटें आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.