छत्तीसगढ़

CG – अमानत में ख्यानत करने वाले आरोपी एवं सहआरोपी थाना परपा फेजरपुर पुलिस के गिरफ्त में…

अमानत में ख्यानत करने वाले आरोपी एवं सहआरोपी थाना परपा फेजरपुर पुलिस के गिरफ्त में

तरीका वारदात :-

जान पहचान वालों से चार पहिया वाहन को किराये में लगाने के नाम पर वाहन को लेकर फरार हो कर वाहन गिरवी रखकर पैसा लेना

नाम आरोपीगण :-

1. ग्रेससन पाणी पिता नहशोन पाणी उम्र 31 वर्ष जाति ईसाई निवासी शांति नगर वार्ड आकाश नगर थाना बोधघाट जगदलपुर जिला बस्तर (छ०ग०)

2. गौतम पाण्डे पिता स्व० गजेन्द्र पाण्डे उम्र 43 वर्ष जाति ब्राहम्ण निवासी इतवारी बाजार जगदलपुर थाना कोतवाली

जप्त मसरूका :-

(01) MARUTI SHIFT कार क्रमांक-CG-17-KY-7174 कीमती लगभग 8 लाख

(02) स्वीप्ट डिजायर क्रमांक-CG-17-KE-6753 कीमती लगभग 8 लाख

(03) अर्टिका कार क्रमांक-CG-04-LB-0664 कीमती लगभग 10 लाख, कुल मशरूका लगभग 26 लाख

जगदलपुर। दिनांक 02.12.2024 को प्रार्थिया यशवंती कश्यप पिता सदर राम कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम आरापुर पारा छोटे आरापुर थाना फेजरपुर परपा में हाजिर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी ग्रेससन पाणी उर्फ जान के द्वारा मेरी गाडी स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 17 KY 7174 को एनएमडीसी में लगाने के नाम पर गाडी को लेकर फरार हो गया है।

रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल व उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण पोटाई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फेजरपुर परपा भोलासिंह राजपुत के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, जो टीम द्वारा लगातार आरोपी की पता साजी करते हुए मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी ग्रेसन पाणी पिता नहशोन पाणी उम्र 31 वर्ष जाति ईसाई निवासी शांति नगर वार्ड आकाश नगर थाना बोधघाट जगदलपुर जिला बस्तर छ.ग. को पकडकर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्ड कथन में बताया की उसकी प्रार्थिया यशवंती कश्यप से पहले से जान पहचान थी, एवं प्रार्थिया को विश्वास में लेकर कार को एनएमडीसी नगरनार में किराये पर लगवाने की बात बोलकर प्रार्थिया को मारूति शो रूम जगदलपुर ले जाकर वहां से मारूति स्वीफ्ट कार कमांक CG17 KY 7174 को यशवंती कश्यप के नाम पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी से फाइनेंश करवाया एवं उक्त कार को आरोपी ग्रेससन पाणी द्वारा एनएमडीसी में लगवाने के नाम पर गाडी के साथ फरार हो गया।

इसी तरह थाना बोधघाट के अपराध कमांक 123/2025 धारा 406 भादवि के अन्तर्गत आरोपी ग्रेससन पाणी द्वारा प्रार्थी सूर्यपाल शर्मा पिता तेजपाल शर्मा से उसकी दो गाडिया स्वीप्ट डिजायर क्रमांक-CG-17-KE-6753 को जिला पंचायत में किराये में लगाने के नाम पर एवं अर्टिका कार क्रमांक-CG-04-LB-0664 को एक सप्ताह के लिए मांग कर ले गया एवं फरार हो गया।

उक्त तीनों कार में से दो कार कमशः MARUTI SHIFT कार क्रमांक-CG-17-KY-7174 अर्टिका कार क्रमांक-CG-04-LB-0664 को छुपाकर रखा था एवं स्वीप्ट डिजायर क्रमांक-CG-17-KE-6753 को आरोपी ग्रेसन पाणी द्वारा सहआरोपी गौतम पाण्डे पिता स्व.गजेन्द्र पाण्डे उम्र 43 वर्ष निवासी ईतवारी बाजार जगदलपुर को एक लाख रूपया में गिरवी रखवाया था मेमोरेण्ड के आधार पर गाडी कमांक MARUTI SHIFT कार क्रमांक-CG-17-KY-7174 एवं अर्टिका कार क्रमांक-CG-04 LB-0664 को आरोपी ग्रेससन पाणी से एवं स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक-CG-17-KE-6753 को सहआरोपी गौतम पाण्डे द्वारा पेश करने पर जप्त किया जाकर उक्त दोनों आरोपी को दिनांक 23.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी :-

निरीक्षक भोला सिह राजपूत थाना प्रभारी परपा
निरीक्षक लीलाधर राठौर थाना प्रभारी बोघघाट
निरीक्षक सुरेश जांगडे सायबर सेल जगदलपुर
प्रआर 662 लवण पानीग्राही थाना परपा
प्रआर. 791 सुधीर मिश्रा थाना परपा
प्रआर. 1281 चोवादास गेंदले थाना बोधघाट

Related Articles

Back to top button