आबकारी वृत्त पंडरिया जिला कबीरधाम की अन्य राज्य ( मध्य प्रदेश) की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही।

कवर्धा/ पंडरिया/मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सतीश साहू नामक व्यक्ति जो बजाग जिला मध्य प्रदेश का निवासी है वह ग्राम तेलियापानी लेदर थाना कुकदूर में किराना दुकान का संचालन करता है और शराब का विक्रय करता है। छद्म क्रेता से मदिरा क्रय कराकर पुष्टि होने उपरांत संदेही व्यक्ति सतीश कुमार साहू पिता लोकमान साहू के मकान की तलाशी लेने पर 16 नग प्रिंस लेमन देशी मदिरा प्लेन शराब कुल जुमला मात्रा 2.7 बल्क लीटर बरामद किया गया। उक्त मदिरा को विधिवत सीलबंद कर जप्त किया गया एवं उक्त आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित धारा 34(1) ख, 36 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज राठौर एवं आबकारी वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई ।