आबकारी विभाग कबीरधाम की कार्रवाई। अवैध शराब निर्माण,भंडारण और विक्रय पर कसा शिकंजा।

कवर्धा/ जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं विक्रय के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 29 अगस्त को की गई कार्रवाई में कुल 03 प्रकरण दर्ज किए गए।
जप्ती…..
महुआ मदिरा : 105 बल्क लीटर (कीमत लगभग ₹10,500)
महुआ लाहन : 840 किलोग्राम (कीमत लगभग ₹42,000) – मौके पर नष्ट
कार्रवाई….
1. ग्राम सरोधा निवासी जयता राम मेरावी
मकान से 15 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त
आरोपी द्वारा अवैध विक्रय हेतु शराब धारण करने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध
न्यायिक रिमांड की कार्यवाही
2.ग्राम सरोधा निवासी शौकी राम
मकान से 15 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद
आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) में प्रकरण कायम
कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार
3.ग्राम सरोधा (नाला किनारे लावारिस बरामदगी)
05 डिब्बों से कुल 75 बल्क लीटर महुआ शराब
42 डिब्बों से कुल 840 किग्रा महुआ लाहन बरामद
अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज, विवेचना जारी
इस कार्रवाई से साफ जाहिर होता है कि आबकारी विभाग अवैध शराब के निर्माण,भंडारण और विक्रय पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए कमर कस चुका है।लगातार हो रही कार्यवाहियां यह संदेश दे रही हैं कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।