छत्तीसगढ़

CG – मस्तूरी के एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हुए 920 क्विंटल घोटाले पर एक्शन ऑपरेटर गिरफ्तार अध्यक्ष कों अभयदान? पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी जयरामनगर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के एरमसाही धान खरीदी केंद्र में इस साल के सबसे बड़े धान घोटाले को लेकर सरकार की शख़्ती सामने आई है जहां प्रशासन द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर जेल भेजा गया है बताते चलें की कुछ दिनों पहले प्रार्थी द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मर्यादित मस्तुरी जिला बिलासपुर के थाना मस्तूरी उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित एरमसाही के पंजीयन क्रमांक 687 के धान खरीदी केन्द्र एरमसाही के कम्प्यूटर आपरेटर कांशीराम खुटे पिता अंजोरी खुटे ग्राम एरमसाही थाना व तहसील मस्तुरी जिला बिलासपुर के द्वारा खरीफ वर्ष 2025 में धान खरीदी कार्य में अनियमितता कर शासन को क्षति पहचाई गयी है उक्त प्रकरण में संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन उपरांत 920 क्विंटल धान समिति केन्द्र में कम पाया गया है जो खरीफ विपणन वर्ष 2025 की जारी धान उपार्जन निति का उल्लघंन कर कम्प्यूटर आपरेटर कांशीराम खुटे पिता अंजोरी खुटे ग्राम एरमसाही के द्वारा जानबुझ कर फर्जी धान खरीदी की गयी है जिससे समिति को 920 क्विंट्ल जिसकी राशि 28 लाख 52 हजार रूपये की शासन को आर्थिक क्षति पहुंची है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है,विवेचना के दौरान आरोपी कांशीराम खुटे को उसके निवास पर दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकर करने पर आरोपी को दिनांक 16.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। वही यहाँ के अध्यक्ष दुर्गा पटेल पर क्या कार्रवाई की गई है या नहीं यह भी देखने योग्य बात होंगी बताया जाता है की इन्ही के इसारे पर ऑपरेटर काम करता था।

Related Articles

Back to top button