CG – अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्व विशेष अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही, 01 आरोपी गिरफतार…

थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।
अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्व विशेष अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही
आरोपी से 20 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 2000/रूपये एवं बिक्री रकम 300/रूपये को पुलिस ने किया जप्त।
आरोपी के विरूद्व पृथक से प्रतिबंधात्मक कर एस0डी0एम0 न्यायालय पेश किया गया जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।
नाम आरोपी :- राहुल मेश्राम पिता गोरख राम मेश्राम उम्र 52 साल निवासी बसंतपुर कोढीखाना थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
राजनांदगांव। मोहित गर्ग (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा शहर में अवैध शराब बिक्री किये जाने संबंध में संज्ञान में लेते हुए अवैध शराब कोचियो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ। जिस पर राहुल देव शर्मा अति0पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर नेतृत्व में आसमाजिक तत्वो व शराब कोचियों के विरूद्व कार्यावाही लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
आज आरोपी राहुल मेश्राम पिता गोरख राम मेश्राम उम्र 52 साल निवासी बसंतपुर कोढीखाना को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने आरोपी के विरूद्व थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट की तहत् कार्यवाही कर पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार है घटना दिनांक 18.08.2025 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी राहुल मेश्राम पिता गोरख राम मेश्राम उम्र 52 साल निवासी बसंतपुर कोढीखाना थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का कोढीखाना रोड में अवैध रूप से धन अर्जित करने की उद्देश्य से अवैध रूप से बिक्री करते पाये जाने से आरोपी के कब्जे से 20 नग देशी मसाला शराब कीमती 2000/रूपये एवं बिक्री रकम 300/रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया, साथ ही आरोपी के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धारा के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय एस डी एम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहॉ से जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
उरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 राजेश परिहार, म0प्र0आर0 मेनका साहू , आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।