छत्तीसगढ़

CG – शहर की सड़कों पर छोड़ी गई गायों पर पशुपालकों पर होगी कार्रवाई : संग्राम सिंह राणा, सभापति राजस्व

शहर की सड़कों पर छोड़ी गई गायों पर पशुपालकों पर होगी कार्रवाई : संग्राम सिंह राणा, सभापति राजस्व

जगदलपुर। नगर पालिका निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडे के मार्गदर्शन में गौ माता की सुरक्षा हेतु अभियान चलाया जाएगा।शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं,विशेषकर छोड़ी गई गायों की बढ़ती संख्या पर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों में चिंता देखी जा रही है। इस संदर्भ में राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने बयान देते हुए कहा कि “सड़कों पर जानवरों को छोड़ना न केवल यातायात के लिए खतरा है, बल्कि यह पशुओं के प्रति अमानवीयता भी दर्शाता है। नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे पशुओं को शीघ्र ही गौशालाओं में पहुंचाने की व्यवस्था करें।”

राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने यह भी कहा कि “जिन पशुपालकों द्वारा जानबूझकर गायों को सड़कों पर छोड़ा जाता है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे नियमित निगरानी रखें और आवश्यकता पड़ने पर जुर्माना वसूलें।

नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा ने जानकारी दी कि विशेष अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रही गायों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा और उनके लिए चारा-पानी की व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles

Back to top button