छत्तीसगढ़

खेत विवाद में अधियारा का जानलेवा हमला,फरसा से खेत मालिक पर किया वार,आरोपी गिरफ्तार

पंडरिया/थाना पाण्डातराई क्षेत्र में खेत संबंधी विवाद को लेकर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पूर्व अधियारा द्वारा खेत मालिक पर धारदार हथियार से हत्या की नीयत से हमला किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फरसा जप्त कर लिया है।

कबीरधाम जिले के पाण्डातराई थाना क्षेत्र से हत्या के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है, जहां खेत के पैरा हटाने को लेकर हुए विवाद में पूर्व अधियारा ने खेत मालिक पर धारदार फरसा से जानलेवा हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोईरकछरा निवासी 58 वर्षीय निर्मल मिश्रा अपने खेत में रखे पैरा को हटवा रहे थे। इसी दौरान उनका पूर्व अधियारा उमेश नेताम मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए अपने हाथ में रखे गन्ना काटने के धारदार फरसा से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
हमले में फरसा प्रार्थी के बाएं कान में लगा, जिससे कान कट गया, वहीं बचाव के दौरान बाएं हाथ की दो उंगलियों सहित हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घायल की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 08/2026 दर्ज करते हुए हत्या के प्रयास सहित आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने आरोपी उमेश नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार फरसा जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से जेल वारंट मिलने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button