CG – बकरकूदा के इस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य वं जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//17 जुलाई को बकरकुदा मस्तूरी स्थित प्राइवेट सेंट पॉल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और नन्हें बच्चों की मुस्कान से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण आनंदमय हो गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे तथा जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत,समूह नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की प्रत्येक प्रस्तुति में बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास साफ झलकता रहा।
बावरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा से ही समाज का समुचित विकास संभव है। उन्होंने विद्यालय द्वारा बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
वहीं ज्वाला बंजारे ने कहा कि प्रवेश उत्सव बच्चों के जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक होता है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
विद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, पालकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकगण, ग्रामीण जन, शिक्षकगण और बच्चे उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार की सजगता और प्रतिबद्धता देखते ही बनती थी।