गिधपुरी के बाद अब जैतपुर में लगभग 80 एकड़ सरकारी जमीन पर हुआ खेला कलेक्टर बिलासपुर से शिकायत ग्रामीणों कों न्याय की उम्मीद जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा में सरकारी जमीनों पर लगातार दबंगो का कब्ज़ा का खेल जारी हैं गिधपुरी में जाँच के बाद ये तो पता चला की सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा किया गया फिर उसका अवैध तरीके से पट्टा तैयार किया गया फिर उसी पर्ची से सरकारी धान मंडी में धान बेचा गया और सरकार कों चुना लगाया गया पर वो मामला अब ठन्डे बस्ते में चला गया ऐसा लगता हैं पर अब दूसरा मामला मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार के समीप स्थित ग्राम जैतपुर के आश्रित ग्राम बैटरी से आया हैं जहाँ अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल के पास पहुंच ज्ञापन सौपा उन्होंने लिखित आवेदन में बताया हैं कि ग्राम बैटरी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करके रखा हुआ है नदी के किनारे असामाजिक तत्वों ने 80 एकड़ के आसपास जमीनों हथिया लिया हैं जिसके कारण चारागाह के लिए भी गाँव में जगह नहीं बचा है ग्रामीण बताते हैं कि पहले इस जगह पर काफी पेड़ पौधे लगाए गए थे हरा भरा जगह अब बर्बाद हो चुके हैं जिसके पीछे इन असामाजिक तत्वों का ही हाथ बताया जाता हैं बताया जाता हैं कि पेड़ पौधे की कटाई करके असामाजिक तत्वों के द्वारा जमीन को घेर कर रखा हुआ है कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ग्रामीणों को मस्तूरी सी ई ओ और एस डी एम के पास जा कर उनको इससे अवगत करा कराने की बात कही साथ ही उनके द्वारा इस पर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कार्रवाई होता है।