CG – केंद्र में डी.ए.बढ़ने के बाद बिहार, राजस्थान ने भी बढ़ाया, छत्तीसगढ़ में भी कर्मियों ने 3% डी.ए.बढ़ाने की मांग तेज…

केंद्र में डी.ए.बढ़ने के बाद बिहार, राजस्थान ने भी बढ़ाया, छत्तीसगढ़ में भी कर्मियों ने 3% डी.ए.बढ़ाने की मांग तेज
जगदलपुर। दीपावली के महापर्व के पूर्व केंद्रीय कर्मियों के डी ए में 3% की वृद्धि होने के बाद बिहार तथा राजस्थान सरकार ने भी अपने कर्मियों के डी ए में 3% वृद्धि को मंजूरी दे दी गई है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी सरकारी कर्मियों ने विष्णु देव सरकार से डी ए बढ़ाने की मांग तेज हो गई है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों तथा पेंशनरों को भी केंद्र के सामान डी ए देने का अपना वादा पूरा करें। जिससे छत्तीसगढ़ के कर्मी भी सह परिवार दीपावली का महापर्व खुशी-खुशी के साथ मना सके।
इसी के साथ दोनों कर्मचारी नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने किए वादे के अनुरूप वर्ष 2019 से अब तक लगभग 79 माह से अधिक की महंगाई भत्ता के एरियर्स राशि को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित करने का आदेश जारी कर मोदी की गारंटी को पूरा करें।