छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG BEMETARA एक्सीडेंट की घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर एवं वाहनों में किया था तोड़फोड़ बेमेतरा पुलिस ने किया अपराध दर्ज। प्रकरण में जारी विवेचना

बेमेतरा

बेमेतरा:लोगो की मृत्यु कारित होने की सम्भावना जानते हुए तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर घटना कारित करने वाले आरोपी वाहन चालक मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा 281,125(ए),105 बीएनएस, 112/183 मोटर व्हिकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान 27 अक्टूबर 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया

प्रकरण के विवेचना के दौरान 28 अक्टूबर 2025 को मेहर सिंह सलूजा (बलमीत सिंह सलूजा ऊर्फ बंटी) के घर के पास भीड द्वारा मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश को अश्लील गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते घर एवं खड़ी वाहनों को तोड़कर नुकसान कारित करना पाये जाने पर अज्ञात व्यक्तियों की भीड के विरूद्ध धारा 191(2), 296, 351(3), 324(5) बीएनएस तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया प्रकरण में विवेचना जारी है

Related Articles

Back to top button