Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया को इस समय खरीदें सोना.... मिल रहा है बंपर डिस्काउंट.... साथ में कैश बैक भी.... ज्वेलरी खरीदने से पहले यहां देखें ताजा कीमत और शुभ मुहूर्त......

Akshaya Tritiya 2022, Gold Price, Silver Price, Akshaya Tritiya Offer, Shubh Muhurat, Chaugharia Muhurt

 

Akshaya Tritiya 2022: 3 मई को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) है. अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य, दान-पुण्य, स्नान, पूजा और तपस्या करने से असीम शुभ फल मिलता है. अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होने की मान्यता है. अपने देश में अक्षय तृतीया पर्व को काफी शुभ माना जाता है और शुभ खरीदारी के रूप में सोना खरीदा जाता है. (Akshaya Tritiya 2022, Gold Price, Silver Price, Akshaya Tritiya Offer, Shubh Muhurat, Chaugharia Muhurt)

 

6sxrgo

 

अक्षय तृतीया के दिन ज्वैलरी खरीदने पर पूरे साल घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. पौराणिक कथा में आज से त्रेता युग की शुरुआत मानी जाती है. इस दिन हर किसी को सुबह-सुबह नहाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के अवसर पर सोने और चांदी (Gold Silver Price) की खरीदारी को शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन दान करना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन दान-पुण्य अक्षय रहता है यानि वो कभी खत्म नहीं होता. (Akshaya Tritiya 2022, Gold Price, Silver Price, Akshaya Tritiya Offer, Shubh Muhurat, Chaugharia Muhurt)

 

 

शुभ अवसर पर ज्वैलरी की खरीदारी के लिए कई कंपनियां गोल्ड, सिल्वर और डायमंड ज्वैलरी पर बंपर ऑफर दे रही हैं. तनिष्क ब्रांड अक्षय तृतीया के मौके पर मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. यह गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी के लिए है. इसके अलावा प्रति ग्राम प्लेन ज्वैलरी पर 200 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर ईस्टर्न जोन के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध है. ज्यादातर स्टोर्स पर यह ऑफर 24 अप्रैल से 4 मई के बीच है. मशहूर ज्वैलरी ब्रांड Malabar Gold एक्सक्लूसिव ऑनलाइन ऑफर लेकर आई है. (Akshaya Tritiya 2022, Gold Price, Silver Price, Akshaya Tritiya Offer, Shubh Muhurat, Chaugharia Muhurt)

 

 

इसके तहत 25 हजार रुपए से ज्यादा वैल्यु की गोल्ड ज्वैलरी खरीदने पर गोल्ड क्वॉइन गिफ्ट के रूप में मिलेगा. अगर कोई ग्राहक डायमंड ज्वैलरी खरीदता है तो उसे दो क्वॉइन भी ऑफर किया जा सकता है. क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 फीसदी का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. प्रसिद्द ज्वैलरी कंपनी पी सी ज्वैलर्स अक्षय तृतीया के मौके पर डायमंड ज्वैलरी की खरीदारी पर फ्लैट 30 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इसके अलावा चांदी की ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर भी फ्लैट 40 फीसदी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. (Akshaya Tritiya 2022, Gold Price, Silver Price, Akshaya Tritiya Offer, Shubh Muhurat, Chaugharia Muhurt)

 

 

Senco Gold की बात करें तो वह प्रति ग्राम गोल्ड ज्वैलरी पर 224 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. सिल्वर क्वॉइन और डायमंड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 100 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ज्वैलरी रिटेलर ब्रांड Caratlane डायमंड ज्वैलरी की खरीदारी पर फ्लैट 20 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इसके अलावा सोने की ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. (Akshaya Tritiya 2022, Gold Price, Silver Price, Akshaya Tritiya Offer, Shubh Muhurat, Chaugharia Muhurt)

 

 

इस प्लैटफॉर्म पर 22 अप्रैल से 3 मई के बीच ऑफर मिल रहा है. वहीं इस अक्षय तृतीय को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खास बनाने का पूरा इंतजाम किया है. बैंक ने अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जेवरों की खरीदारी पर ग्राहकों को ऑफर दिया है. बैंक के कार्ड से खरीदारी पर ग्राहकों को कैशबैक का तोहफा मिलेगा. एसबीआई का कार्ड इस्तेमाल करके खरीदारी कर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. कैशबैक 3,000 रुपये तक मिलेगा. (Akshaya Tritiya 2022, Gold Price, Silver Price, Akshaya Tritiya Offer, Shubh Muhurat, Chaugharia Muhurt)

 

 

अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त (Akshay Tritiya 2022 Shubh Muhurt)

 

 

 

पूजन का शुभ मुहूर्त: सुबह 05:39 मिनट – दोपहर 12:18 मिनट तक.

 

सोना-चांदी खरीदने या शोपिंग के लिए शुभ मुहूर्त: सुबह 05:39 मिनट से अगले दिन सुबह 05:38 मिनट तक

 

 

चौघड़िया मुहूर्त (Chaugharia Muhurt)

 

 

प्रात:काल का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 08:59 मिनट से दोपहर 01:58 मिनट तक

 

दोपहर के लिए मुहूर्त (शुभ)- दोपहर 03:38 मिनट से शाम 05:18 मिनट तक

 

प्रात:काल के लिए मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- सुबह 08:59 मिनट से दोपहर 01:58 मिनट तक

 

दोपहर के लिए मुहूर्त (शुभ)- दोपहर 03:38 मिनट से शाम 05:18 मिनट तक

 

अक्षय तृतीया पर धातु खरीदना है शुभ

 

अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की भी परंपरा है. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदकर घर लाने से घर में मां लक्ष्मी आती है और यहीं वास करती है तथा घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके अलावा, आप वाहन या मकान जैसी चीजों की भी खरीदारी कर सकते हैं. अक्षय तृतीया के दिन भू संपत्ति खरीदने से ये स्थायी रहते हैं क्यों​कि इस दिन किए गए कार्यों का फल अक्षय होता है. (Akshaya Tritiya 2022, Gold Price, Silver Price, Akshaya Tritiya Offer, Shubh Muhurat, Chaugharia Muhurt)

 

 

 

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 605 रुपये की तेजी के साथ 51,627 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी 1,596 रुपये की तेजी के साथ 65,207 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 63,611 रुपये प्रति किलोग्राम था. (Akshaya Tritiya 2022, Gold Price, Silver Price, Akshaya Tritiya Offer, Shubh Muhurat, Chaugharia Muhurt)

 


IMG-7869


8d346731-8681-4f41-869e-4f7a9196b61f
0837e6bc-83f3-4582-bc1b-9480d38c9ca4
cd3c0aa0-f0b5-4df9-b7f2-4d26475a6dd2
752d609b-0fee-4190-8ad5-efb532269644


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
15/Dec/2024

ग्राम अमदला मे कुआं में डुबकर 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत,जांच में जुटी पुलिस।

15/Dec/2024

बस्तर ओलंपिक का आयोजन केवल खेल नहीं, बल्कि बस्तर की संस्कृति, उत्साह, और प्रतिभा का उत्सव: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय...

15/Dec/2024

Raid on rice millers in Chhattisgarh: खाद्य विभाग द्वारा कई राईस मिलों पर औचक निरीक्षण, नियम उल्लंघन पर कार्रवाई…

15/Dec/2024

बेंगलुरु आत्महत्या जैसा केस पत्नी नें लगाया था पति पर झूठा आरोप कोर्ट में हुआ कुछ ऐसा की अभियुक्त को मिला न्याय जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

15/Dec/2024

छत्तीसगढ़ के दुर्ग सहित लगभग 12 जिलों में आगामी तीन दिनों तक शीतलहर का यलो अलर्ट जारी अलाव का सहारा पढ़े पूरी ख़बर