प्रदेश के उत्तर दिशा की ओर से आ रही ठंडी हवा और शुष्क हवा के वजह से इन दिनों ठंड पड़ रही है. जिसके असर से राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में ठंड से बचने के लिए लोगों को अब अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
ऐसे में प्रदेश के सबसे अधिक ठंड पड़ने वाले जिले की बात करें तो सरगुजा संभाग इस मामले में आगे है.मौसम विभाग ने प्रदेश के दुर्ग सहित लगभग 12 जिलों में आगामी तीन दिनों तक कोल्ड वेव (शीतलहर) का यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट :
ऐसे में प्रदेश के सबसे अधिक ठंड पड़ने वाले जिले की बात करें तो सरगुजा संभाग इस मामले में आगे है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के दुर्ग सहित लगभग 12 जिलों में आगामी तीन दिनों तक कोल्ड वेव (शीतलहर) का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान बस्तर संभाग के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं दूसरी ओर बलरामपुर में भी न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस तक निचे गिरा गया है।