लखनपुर :– लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमदला में एक ग्रामीण व्यक्ति के कुआं में डुबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुखदेव दास आ0 स्व0 सुमित दास उम्र लगभग 52 वर्ष साकिन अमदला खास पारा 15 दिसम्बर दिन रविवार को सुबह 5 बजे घर से बिना बताये निकला था। दोपहर तक वापस नहीं लौटा ।घर के लोग परेशान अधेड़ की पता तलाश आस-पड़ोस में करने लगे । गांव में स्थित एक कुएं के पास अधेड़ का साल जुता दिखाई दिया। गीरने की आंशका पर गांव के एक व्यक्ति ने कुएं के अन्दर उतर कर पानी के सतह पर तलाश किया। जिससे मालूम हुआ कि सुख देव दास का कुएं के पानी डुबने से मौत हो चुकी है।हादसे की इतिला थाना में दिया गया। लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल के शव को कुएं से निकाल कर कब्जे में ले लिया है। देर शाम होने कारण शव का पोस्टमार्टम आगामी 16 दिसम्बर दिन सोमवार को हो सकेगा। खबर लिखे जाने तक पुलिस आगे की कार्यवाही करने जुटी है। अधेड़ ग्रामीण की मौत महज एक हादसा है या क़त्ल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।