कुँवरपुर ग्राम पंचायत में सरपंच चमन सिंह पैकरा सहित सभी पंचो ने लिया शपथ।
In Kunwarpur Gram Panchayat, all the Panchas including Sarpanch Chaman Singh Paikra took oath.
नवनिर्वाचित सरपंच चमन सिंह पैकरा बोले – गांव के विकाश के लिए करेंगे काम।
लखनपुर सितेश सिरदार :-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 संपन्न होने के बाद आज 3 मार्च दिन सोमवार को कुंवरपुर में पंच और सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, लखनपुर जनपद पंचायत के कुँवरपुर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच चमन सिंह पैकरा सहित सभी पंचो ने आज शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया,कुँवरपुर सरपंच चमन सिंह पैकरा सहित 18 पंचों ने आज शपथ लिया,सरपंच चमन सिंह पैकरा ने कहा की गांव में मूलभूत सुविधा को मुहैया कराने के साथ शासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। साथ ही कुँवरपुर पंचायत के सर्वांगीण विकाश के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. इसके साथ ही सचिव, रोजगार सहायक सचिव व गाँव के वरिष्ठजन सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।