CG – बर्बरता की सारी हदें बार : दरिंदे ने युवती से दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट, प्राइवेट पार्ट पर मारी शराब की बोतल, फिर जो हुआ…..पूरा मामला जानकर कांप उठेगी रूह…..

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बाजार के लिए घर से निकली युवती के साथ बर्बरता की सारी हदें बार कर दी गईं। एक युवक ने महिला से दुष्कर्म किया। उसके बाद प्राइवेट पार्ट पर शराब की बोतल से हमला कर डाला। जिससे उसकी मौत हो गई।
युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या
मामला कुआकोंडा थाना के पालनार गांव का है। 45 वर्षीय युवती(अविवाहित) साप्ताहिक बाजार के लिए पालनार में बाजार गई हुई थी। शाम करीब 4 बजे उसने बाजार में ही शराब पी और वहीँ ईमली पेड़ के पास बैठी रही। युवती बाजार तो गयी लेकिन घर नहीं लौटी। इस बीच युवक भीमा राम मरकाम वहां पहुंचा। अँधेरे और युवती के नशे में होने का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं जब युवती चीखी तो उसके प्राइवेट पार्ट पर शराब की बोतल से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। युवती रातभर नग्न हालत में वहीँ पड़ी रही।
नग्न हालत में मिली लाश
जब गांव की ग्रामीण महिलाएं बाजार की साफ सफाई कर रही थी तब उन्हें मृतिका का शव बाजार के ईमली पेड़ के पास बिना कपडों के मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। जिसमे दुष्कर्म की पुष्टि हुई। जांच के लिए विशेष दल गठित की गयी।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए। लोगों से पूछताछ की गयी। जिसके आधार पर आरोपी की पहचान गांव के ही रहने वाले युवक भीमा राव के रूप में हुई। आरोपी को गिरफतार किया गया। पूछताछ करने पर उसके अपना गुनाह काबुल किया। उसे न्यायिक रिमाण्ड में कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।