छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : शिक्षकों की सभी ट्रेनिंग को किया स्थगित, देखें आदेश……

रायगढ़। शिक्षकों के सभी ट्रेनिंग को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ ने जिले के समस्त विकासखंडों—धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार, रायगढ़ पुसौर, खरसिया, बरमकेला, सारंगढ़ और बिलाईगढ़—में संचालित शिक्षक प्रशिक्षण स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश का आधार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), रायपुर के निर्देश हैं।

प्राप्त निर्देशों के अनुसार, डाईट के अंतर्गत विकास खंड स्तर पर संचालित सभी प्रकार के शिक्षक प्रशिक्षण आगामी आदेश तक स्थगित रहेंगे। इसका उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यवाही में सुधार लाना बताया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे स्थानीय स्तर पर संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से बंद रखें और प्रशिक्षकों तथा शिक्षकों को इस बारे में अवगत कराएं।

संदर्भ में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रशिक्षण स्थगित करने का यह आदेश किसी विशेष शिक्षक या प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नहीं, बल्कि समस्त विकास खंडों में चल रहे सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए लागू होगा। इससे पहले, प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से विभिन्न विषयों पर शिक्षक क्षमता विकास, पाठ्यक्रम सुधार और शिक्षण तकनीक के संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित किए जाते थे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण स्थगित होने के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और शिक्षक प्रशिक्षण के लिए निर्धारित संसाधनों का सुरक्षित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। प्रशिक्षकों को भी इस अवधि के दौरान प्रशिक्षकों के कार्यों और प्रशिक्षण सामग्री के प्रबंधन में सहयोग करना होगा।

SCERT रायपुर के अधिकारियों का कहना है कि प्रशिक्षण स्थगित करने का यह कदम संगठनात्मक और प्रशासनिक कारणों से उठाया गया है। प्रशिक्षण के पुनः आरंभ होने की जानकारी आगामी आदेशों के माध्यम से सभी विकास खंडों और संबंधित शिक्षकों तक पहुंचाई जाएगी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि इस स्थगन के दौरान कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम या कार्यशाला आयोजित नहीं की जाएगी और सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। इससे शिक्षकों को प्रशिक्षण संबंधी किसी भी भ्रम या अनावश्यक भ्रम से बचाया जा सकेगा।

प्रशिक्षण स्थगित होने के कारण जिले के शिक्षक, जो इस समय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले थे, वे अपने विद्यालयों में नियमित शिक्षण कार्य में लौट आएंगे और प्रशासनिक दृष्टि से प्रशिक्षण पुनः निर्धारित किए जाने तक अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस आदेश के अनुसार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी आगामी आदेश तक प्रशिक्षण स्थगित करने के आदेश का कड़ाई से पालन करेंगे और प्रशिक्षण पुनः आरंभ होने की तिथि की सूचना SCERT रायपुर द्वारा जारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button