CG – आबकारी के नाम पर वसूली का आरोप पुलिस के सामने टूट पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा दो भाइयों की सरेआम पिटाई पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा 20 दिसम्बर 2025 (नया भारत लाइव न्यूज छत्तीसगढ़)। जिले के ग्राम पहरिपारा (भैसमा) में उस वक्त हालात विस्फोटक हो गए, जब आबकारी विभाग के नाम पर कथित अवैध वसूली और मुखबिरी करने के आरोपों से आक्रोशित ग्रामीणों ने दो सगे भाइयों को सरेआम पीट दिया। सबसे गंभीर और चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि यह पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन भीड़ के उग्र तेवरों के आगे कानून-व्यवस्था पूरी तरह बेबस नजर आई।
ग्रामीणों का आरोप है कि पटरी निवासी राजू देवांगन उर्फ प्रमोद देवांगन और उसका भाई मनोज देवांगन लंबे समय से आबकारी विभाग का नाम लेकर गांव-गांव घूमते थे। शराब कारोबार के नाम पर लोगों को डराया-धमकाया जाता था, मनमानी मुखबिरी की जाती थी और कई निर्दोष ग्रामीणों से भी अवैध रूप से पैसे वसूले जाते थे।
बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्राम पहरिपारा में जब राजू देवांगन से ग्रामीणों ने इन गतिविधियों को लेकर सवाल किए, तो मामला बहस से आगे बढ़कर हिंसा में बदल गया। देखते ही देखते ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पहले राजू देवांगन, फिर उसके भाई मनोज देवांगन को भीड़ ने लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
हालात इतने बेकाबू हो गए कि मौके पर मौजूद पुलिस भी भीड़ को तुरंत नियंत्रित नहीं कर सकी। कुछ समय के लिए गांव में अफरा-तफरी मच गई और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराती दिखी, जिससे पुलिस की भूमिका और प्रशासनिक तैयारी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीणों के सीधे और गंभीर आरोप
ग्रामीणों का साफ कहना है कि—आबकारी विभाग का नाम लेकर गांवों में डर का माहौल बनाया जाता था। अवैध शराब मामलों में चुनिंदा लोगों को निशाना बनाकर मुखबिरी की जाती थी। कई निर्दोष ग्रामीणों से भी उगाही की जाती थी। यह सब कथित तौर पर विभागीय संरक्षण के बिना संभव नहीं था।
निष्पक्ष जांच:
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो गांव में इस तरह की हिंसक स्थिति पैदा ही नहीं होती।
घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस भले ही हालात नियंत्रण में होने का दावा कर रही हो, लेकिन बड़ा सवाल अब भी कायम है—क्या आबकारी विभाग के नाम पर चल रही कथित उगाही की सच्चाई सामने आएगी, या यह मामला भी दबा दिया जाएगा?




