छत्तीसगढ़

पहले से ना किसी कों छेड़ा जिसने छेड़ा उसको ना छोड़ा पहलगाम आतंकी हमला पुरे मानव समुदाय पर हमला देश और देश की सेना देगा जवाब : ज्वाला बंजारे

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के युवा नेता जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे नें पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए कहा हैँ कि ये एक बहुत ही निंदनीय कायराना हरकत हैँ इनकी इस कायराना हरकत के लिए इनकों कभी माफ़ी नहीं मिलेगा पूरा विश्व जनता हैँ हमारे भारत की निति और ताकत हमने कभी किसी पे हमला नहीं किया ना ही किसी कों छेड़ा हम पुरे मानव समुदाय में शांति और उन्नति चाहते हैँ और दूसरे देशो की उन्नति में सहयोग भी करते हैँ पर कोई हमें छेड़ेगा तो हम छोडेंगे नहीं हर कायराना हमले का मुंतोड़ जवाब देंगे हम सभी भारत वासी उन सभी परिवार के साथ हैँ जिन्होने अपने अपनों कों खोया हैँ हमारे देश की शीर्ष नेतृत्व के साथ आज पूरा देश खड़ा हैँ और हमें पूरा भरोषा हैँ की हमारा शीर्ष नेतृत्व जो भी करेगा जैसा भी करेगा पर उन कायरो कों मिट्टी में जरूर मिला देगा उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों ने जो पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आक्रमण किया,ये दुस्साहस है,और भारत के हर परिवार पर आक्रमण किया हम सब पूरा मानव समुदाय एक परिवार है,और हम सभी मिलकर एक साथ खड़े है,हमारे भारत के सभ्य समाज में ऐसी दुस्साहस केवल आतंकी ही करते है जिनकी समाज में कोई जगह नहीं हैँ जिनको हर हाल में छोड़ा नहीं जाएगा हमारा देश हमारी सेना आतंकियों को उन्हीं के भाषा में जवाब देना हम सभी देशवासीं एक साथ हैँ और हम ऐसे कुकृत्य का निंदा करते है जिन्होंने निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया।

Related Articles

Back to top button