जिला समाचार
6 जनवरी को अमाली मंड़ाई…

नगरी ब्लाक के महामाई के कोरा में बसे ग्राम अमाली में ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम की परंपरा अनुसार 6 जनवरी दिन मंगलवार को मेला मंड़ाई का आयोजन किया जा रहा है। रात्रि में मनोरंजन हेतु ग्रामवासियों ने बालोद जिला के छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम स्वर माला कुसुमटोला का आयोजन किया जा रहा है।उक्त जानकारी आयोजक समिति के पदाधिकारी आशीष नाग,नागेन्द्र ध्रुव,हरीश साहू,महेश ध्रुव,खेलन मसकोले ने दी।



