आमगाँव भटचौरा कोकड़ी रहटाटोर कुकुर्दीकेरा शिवटिकारी और भिलौनी में जनता जनार्दन नें चुना ईमानदार मुखिया पारी का इंतजार क्या सोचते हैं नवनिर्वाचित सरपंच जानें पढ़े पूरी ख़बर
इस न्यूज़ में हम आपको मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुछ पंचायत में नवनिर्वाचित हुए सरपंचों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अभी जीत तक आए है और अपनी गाँव की राजनितिक पारी का इंतजार कर रहें हैं आमगाँव रहटाटोर भिलौनी शिवटिकारी भटचौरा कोकड़ी और कुकुर्दीकेरा के सरपंचों से रूबरू करा रहें हैं…..
हिरादेवी खेमराज पटेल सरपंच आमगाँव
गाँव का विकास ही हमारी पहली और आख़री प्राथमिकता रहेगी शपथ लेते ही गाँव के विकास के कार्यों में लग जायेंगे।
चंद्रकली सुरेश कुमार पटेल सरपंच भटचौरा
मेरे यहाँ मुझे सरपंच बनाने के लिए सबसे ज्यादा महिलाओं नें सहयोग किया मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था पर उन लोगों नें मुझे जबरदस्ती नामांकन फार्म भरवा कर जिताया हैँ मेरे यहाँ पिछले 10 साल से तालाब की हालात ख़राब हैं जो भी सरपंच बना गाँव की असल समस्या कों भूल गया और सिर्फ भ्रस्टाचार किया मैं कई सालों से इसके उद्दार के लिए लड़ रहा हूं अब सरपंच बन गया हूं सबसे पहले लोगों की तालाब और पानी की समस्या दूर करूँगा।
लता मानु यादव सरपंच कोकड़ी
चुनाव ख़त्म हो गया हैँ जो भी अधूरा विकास कार्य रुका हैँ उसको पूरा करेंगे जनता के हित में हर फैसलें लेंगे सब गाँव वाले मिल कर गाँव कों आगे लें जायेंगे।
नागेश्वर निषाद सरपंच रहटाटोर
यहाँ आधी आबादी हमारे केंवट समाज की हैं पर कोई आगे नहीं आ रहा था गाँव के विकास के लिए मुझे आना पड़ा B,A,की पढ़ाई पूरा कर रहा हूं जनता नें गाँव के विकास के लिए मुझे चुना हैं कोशिश करूँगा हमारे गाँव की विकास की गति रुके ना।
शत्रुहन पटेल सरपंच कुकुर्दीकेरा
हमारा पंचायत 10 साल पीछे हो गया हैं जो काम पिछले 10 सालों में होना चाहिए था वो सब अभी भी पेंडिंग हैं इसलिए पूरी लगन के साथ मेहनत करेंगे और पूरा फोकस गाँव के हर अधूरे कार्यों को पूरा करने का होगा कुकुर्दीकेरा को उन्नति के रास्ते पर ले जानें का पूरा प्रयास करेंगे
सोहन लाल मेहर सरपंच शिवटिकारी
पहली बार सरपंच बना हूं गाँव के सभी बड़े बुजुर्गो के विचार से काम करेंगे सबके साथ मिलकर गाँव को आगे बढ़ाएंगे।
कौशिल्या सरोज नेताम सरपंच भिलौनी
हम सभी गाँव वालों को धन्यवाद देते हैं जिनके सहयोग से हम निर्विरोध सरपंच बने हैं गाँव में एसटी सीट था और मेरे अलावा कुछ और सरपंच केंडिडेट थे पर मीटिंग रख कर सबको समझाया गया और सब मान गए फिर जा कर सरपंच बने सब मिल कर भिलौनी को उन्नति की मार्ग में ले जायेंगे।