Amit Shah CG Visit: अमित शाह का CG दौरा आज,इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री, मां दंतेश्वरी के भी करेंगे दर्शन…
Amit Shah CG Visit

डेस्क : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की शाम को दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनका यह दौरा धार्मिक, सांस्कृतिक और सुरक्षा समीक्षा से जुड़े कार्यक्रमों पर केंद्रित (Amit Shah CG Visit) होगा। वे तीन दिवसीय पंडुम महोत्सव समापन कार्यक्रम बस्तर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसको लेकर उनका दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है।
पहले दिन का कार्यक्रम
शुक्रवार रात 9:30 बजे: रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
मेफेयर होटल में ठहरेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
दूसरे दिन की व्यस्त दिनचर्या
सुबह 10:45 बजे: रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए प्रस्थान।
11:35 बजे: जगदलपुर पहुंचकर सीधे दंतेवाड़ा रवाना होंगे।
दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन: दंतेवाड़ा पहुंचकर मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे।
बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल होंगे (दोपहर 1:30 से 2:50 तक): इस दौरान वे बस्तर की संस्कृति, पारंपरिक खान-पान, आभूषण, वेशभूषा और स्थानीय कला-संगीत का आनंद लेंगे।
नक्सल विरोधी कमांडरों के साथ चर्चा: दंतेवाड़ा (Amit Shah CG Visit) में बड़े नक्सल ऑपरेशन में शामिल कमांडरों से मुलाकात कर एंटी-नक्सल रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।
जनप्रतिनिधियों के साथ लंच: बस्तर निकाय चुनावों में विजयी प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे।
रायपुर वापसी और दिल्ली प्रस्थान
शाम 5:00 बजे: रायपुर लौटेंगे।
शाम 7:20 बजे तक: मेफेयर होटल में सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित करेंगे।
रात्रि: रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।