Amit shah CG Visit : इस तारीख को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, जानिए उनके दौरे की खास वजह…..

रायपुर। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चल रही लड़ाई अब अंतिम दौर में है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वे राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे और नक्सल मुद्दे पर समीक्षा बैठक भी करेंगे।
अमित शाह 4 अप्रैल की देर शाम राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन, 5 अप्रैल को, वे बस्तर के लिए रवाना होंगे। उनके प्रवास का मुख्य आकर्षण दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम समापन समारोह में उनकी भागीदारी होगी। यह समारोह बस्तर की पारंपरिक संस्कृति और उत्सव का प्रतीक माना जाता है।
इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और राज्य के उच्च अधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में नक्सल उन्मूलन को लेकर नई रणनीतियों पर चर्चा होने की संभावना है।
अमित शाह का यह दौरा छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही, उनके प्रवास से केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद है।