छत्तीसगढ़

Amrit Bharat Express : छत्तीसगढ़ को नई अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज…

डेस्क : आज 27 सितंबर 2025 को, देश के रेल नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के ब्रह्मपुर से गुजरात के उधना के बीच चलने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन भारतीय रेलवे की उन पहलों में से एक है, जो आम आदमी को सस्ती और आरामदायक लंबी दूरी की यात्रा सुविधा प्रदान करने पर केंद्रित है। इस नई सेवा के शुरू होने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की सूची में एक और महत्वपूर्ण नाम शामिल हो जाएगा।
यह ट्रेन न केवल ओडिशा और गुजरात राज्यों को सीधे जोड़ेगी, बल्कि पूर्वी, मध्य और पश्चिमी भारत के कई महत्वपूर्ण जिलों और शहरों के बीच सीधी, तेज और सुगम कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। यह कनेक्टिविटी कई राज्यों के लाखों यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो काम या व्यापार के लिए नियमित रूप से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। 

इन प्रमुख स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज 
यह ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ छत्तीसगढ़ राज्य के यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा है। इस ट्रेन को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाली पहली ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन होने का गौरव प्राप्त है। छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख स्टेशनों पर इसका वाणिज्यिक स्टॉपेज दिया गया है, जो इस क्षेत्र के यात्रियों को गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra), और ओडिशा (Odisha)के कई शहरों तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा।  

छत्तीसगढ़ के मुख्य स्टॉपेज
1 रायपुर (Raipur): छत्तीसगढ़ की राजधानी होने के नाते, रायपुर में स्टॉपेज मिलना यात्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह व्यावसायिक और शैक्षणिक हब के रूप में कार्य करता है।
2 दुर्ग (Durg):दुर्ग और भिलाई क्षेत्र के यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। यह क्षेत्र औद्योगिक और शिक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
3 गोंदिया (Gondia): हालांकि तकनीकी रूप से महाराष्ट्र में है, लेकिन यह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सीमा के बेहद करीब है और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण जंक्शन है।

आज है ‘शुभारंभ स्पेशल’ का दिन
शुभारंभ के अवसर पर, यह ट्रेन आज यानी 27 सितंबर 2025 को एक विशेष समय-सारणी के अनुसार स्पेशल ट्रेन (Special Train) के रूप में चलेगी।

उधना-ब्रह्मपुर शुभारंभ स्पेशल (09021)

दिनांक: 27 सितंबर 2025

प्रस्थान (Udhna): प्रातः 10:50 बजे

छत्तीसगढ़/गोंदिया समय:

गोंदिया: मध्य रात्रि 01:20 बजे

दुर्ग: 03:33 बजे

रायपुर: 04:15 बजे

आगमन (Brahmapur): अगले दिन सायं 17:35 बजे

ब्रह्मपुर-उधना शुभारंभ स्पेशल (09022)

दिनांक: 27 सितंबर 2025

प्रस्थान (Brahmapur): दोपहर 12:00 बजे

छत्तीसगढ़/गोंदिया समय:

रायपुर: मध्य रात्रि 02:20 बजे

दुर्ग: 03:15 बजे

गोंदिया: 05:25 बजे

आगमन (Udhna): उसी दिन रात्रि 21:00 बजे

यह स्पेशल परिचालन पहले दिन की औपचारिकताओं को पूरा करेगा, जिसके बाद यह ट्रेन अपनी नियमित समय-सारणी के अनुसार लाखों यात्रियों की सेवा के लिए उपलब्ध होगी।

Related Articles

Back to top button