CG – सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : मारा गया मोस्ट वांटेड नक्सली, इतने लाख का था इनाम, राइफल और भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद…..

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है। वहीं, दूसरी तरफ गरियाबंद में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली नेता आयतू उर्फ योगेश कोरसा मारा गया। माओवादी पर आठ लाख का इनाम था। जवानों ने नक्सली के पास से राइफल और भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किया है।
दरअसल, गरियाबंद के सीमावर्ती और जंगल क्षेत्रों में जवानों के द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है। इसी के तहत आज भी अभियान में जवान निकले हुये थे। सुरक्षाबलों को जंगल में आते देख नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की।
दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में बीजापुर निवासी नक्सली नेता योगेश कोरसा को ढेर कर दिया। मारे गये माओवादी पर हत्या, लूटपाट, सहित अन्य अपराध दर्ज है। पुलिस ने मृतक के पास से रायफल और अन्य विष्फोटक सामान बरामद किया है।
बता दें कि जवानों द्वारा चलाये जा रहे नक्सल अभियान का असर गरियाबंद में देखने को मिल रहा है। जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से माओवादियों में खौफ है। माओवादी लगातार अपना ठिकाना बदलकर भाग रहे है। जिले में लगभग नक्सलियों का सफाया होने वाला है।