छत्तीसगढ़
CG – ग्राम पंचायत तारापुर में सर्व आदिवासी समाज का बैठक सम्पन्न, आदिवासी समाज का कार्यकारिणी संगठन का गठन किया गया…

ग्राम पंचायत तारापुर में सर्व आदिवासी समाज का बैठक सम्पन्न, आदिवासी समाज का कार्यकारिणी संगठन का गठन किया गया
बकावंड/जगदलपुर। बस्तर जिले के विकासखण्ड बकावंड के ग्राम पचांयत तारापुर में बीते दिनों दिनांक 27 जुलाई को सर्व आदिवासी समाज का बैठक, रखा गया जिसमे सर्व सहमति से सर्व आदिवासी समाज का कार्यकारिणी संगठन का गठन किया गया-जिसमे अध्यक्ष कुशल कुमार भारती, उपाध्यक्ष खेमराज भद्रे, सचिव विनोद कश्यप, कोषाध्यक्ष अनिल भारती, मिडिया प्रभारी मनीराम भारती, भुपेश भाटली, सह सचिव गुड्डू राम कश्यप, बेनुराम कश्यप, आयतुराम, भारती, शंकर भारती, चैलन भारती सोमारु भारती. सुकुलध कश्यप, भी सोयार भारती, प्रभुचद भारली. चूतुर भारती, सगुन भारती एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।