छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर निवासी आनंद शुक्ला पर रेडी-टू-इट वितरण कार्य में भुगतान संबंधी धांधली का आरोप : तरुणा साबे, AAP

जगदलपुर निवासी आनंद शुक्ला पर रेडी-टू-इट वितरण कार्य में भुगतान संबंधी धांधली का आरोप – आम आदमी पार्टी

रेडी टू इट सामग्री वितरण करने वाले समितियों और कामगारों का भुगतान वर्षों से शेष – आप

आम आदमी पार्टी ने रेडी टू इट वितरण कार्य में हुए भुगतान संबंधित धांधली को लेकर संभाग आयुक्त को सौपा ज्ञापन, जांच और कार्यवाही की मांग

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी ने राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ियों में वितरित की जा रही रेडी-टू-इट सामग्री के वितरण कार्य में हुई गंभीर अनियमितताओं और लंबित भुगतान के संबंध में बस्तर संभाग आयुक्त को प्रदेश सचिव तरुणा साबे के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा है। पार्टी ने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव तरुणा साबे के नेतृत्व में जिले की टीम ने संभाग आयुक्त से मुलाकात की और आरोप लगाया कि जगदलपुर निवासी व्यापारी आनंद शुक्ला द्वारा आंगनबाड़ियों में सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा था, लेकिन संबंधित समितियों, मितानिनों और अन्य कामकाजी लोगों को उनका उचित भुगतान नहीं किया गया। इस भुगतान के लंबित होने से श्रमिकों में भारी असंतोष है और कुछ कार्यकर्ताओं को बैंक चेक दिए गए, लेकिन खातों में पर्याप्त धन न होने के कारण भुगतान संभव नहीं हो सका।

आम आदमी पार्टी ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर बस्तर संभाग के अधिकारियों से जवाबदेही तय करने की मांग की है और आरोप लगाया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को इस मामले की भनक क्यों नहीं लगी। पार्टी ने यह भी कहा कि यह प्रशासन की मिलीभगत का मामला हो सकता है, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में ठेकेदारों द्वारा कार्यकर्ताओं का शोषण हो रहा है।

आम आदमी पार्टी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आईएएस अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की विशेष मांग की है ताकि इस मामले की निगरानी और समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

पार्टी के ज़िला अध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा शोषित वर्ग की आवाज उठाती रही है और इस मामले में भी वह भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जारी रखेगी। वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और प्रशासन से शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही की उम्मीद जताई।

ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश सचिव तरुणा साबे, ज़िला अध्यक्ष शुभम सिंह, वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे, सोनू कश्यप, उत्तम नाग,राकेश कश्यप,ईश्वर कश्यप, गोपाल कस्यप,अमित,दशमू बघेल,लुकाश प्रधान, मोहन ठाकुर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button