छत्तीसगढ़

CG – शुक्रवार को विकासखंड जगदलपुर संकुल जामावाड़ा के प्राथमिक शालाओं में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया…

जगदलपुर। दिनांक 25/04/25 शुक्रवार को विकासखंड जगदलपुर संकुल जामावाड़ा के प्राथमिक शालाओं में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे और उनकी माताएं अध्यापक सम्मिलित हुए।

कार्यकम बहुत आनंदित व मोहक रहा जिसमें बच्चों की प्रतिभा निखर कर आई। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राथमिक शाला भैंसबांधा, सल्फीगुड़ा, भदरागुड़ा, जामावाड़ा एवं कासरीपारा में शिक्षिकाओं व शिक्षकों द्वारा करवाया गया।

Related Articles

Back to top button