अन्य ख़बरेंछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कजिला समाचारमध्यप्रदेश

लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत टपरकेला में बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):– लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत टपरकेला में CSPDCL बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का रोष सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कनेक्शन काट दिया गया, जिससे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक उनके घरों में डिजिटल मीटर भी स्थापित नहीं किए गए, जिसके बावजूद लगातार बिजली बिल अधिक राशि में भेजा जा रहा है। अचानक कनेक्शन काटे जाने और बिल अधिक आने से ग्रामीणों में असंतोष है।
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय पर समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि –
“बिना मीटर के बिल ज्यादा क्यों? बिना सूचना कनेक्शन काटना अन्याय है। बिजली विभाग को इस समस्या का समाधान करना होगा।”
अब देखना यह होगा कि शासन और विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और क्या ग्रामीणों की मांगों का समाधान समय पर हो पाता है या नहीं।ग्राम पंचायत टपरकेला सरपंच प्रतिनिधि कुश कुमार उपसरपंच जगत राम वार्ड क्रमांक 3 पंच बिश्वानाथ महेश्वर दर्रीप राम सतारी सिंह और भी लगभग 30 से 40 लोग उपस्थित थे
Je अधिकारी रघुवंश साहू से फोन के माध्यम से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बिजली बिल ही सूचना रहता है तो जो डेट लिखा रहता है बिल भुगतान के लिए उस डेट तक भुगतान नहीं करने पर लाइन काटने की अनुमति है

Related Articles

Back to top button