आदिवासी ध्रुव गोंड समाज दुगली क्षेत्र की वार्षिक सम्मेलन 18 जनवरी को प्रस्तावित…उपक्षेत्रीय समाज की चक्रीय क्रमानुसार गच्छकन्हार में होगी सम्मेलन…

नगरी…
आदिवासी ध्रुव गोंड समाज उपक्षेत्र दुगली की बैठक अंगार मोती प्रांगण में 29 दिसम्बर सोमवार को माता अंगारमोती की सेवा अर्जी के साथ समाजजनों ने शुभारंभ हुई। उक्त सामाजिक बैठक में प्रतिवर्षानुसार उपक्षेत्रीय स्तर पर वार्षिक सम्मेलन के संबंध में गंभीरता से विचार विमर्श हुआ।बैठक की अध्यक्षता जिला ध्रुव गोंड समाज और तहसील समाज के प्रतिनिधि सुरेन्द्र राज ध्रुव कोषाध्यक्ष उपक्षेत्र दुगली की अध्यक्षता में चक्रीय क्रमानुसार आगामी 18 जनवरी को गच्छकन्हार वार्ड क्षेत्र में वार्षिक सम्मेलन के लिए सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया गया।उसी दौरान सम्मेलन में वार्षिक आय व्यय के साथ समाज की सामान्य मद की ब्याजी राशि जमा करने का एवं अन्य सामाजिक विषयों पर चर्चा हेतु विधिवत प्रस्तावित किया गया।साथ ही सामान्य सामाजिक प्रकरणों पर निराकरण भी किया जाएगा…
उक्त बैठक में उपक्षेत्रीय सचिव चन्द्रभान नेताम,पुनारद नेताम न्याय पंच,डिवहार पंच शंभुराम मरकाम,पंचुराम मरकाम,भरत पडोटी,बीरसिंह नेताम,हरिश परते, शिवाकुमार,राजुराम,मैंकुराम मरकाम, रामकुमार मरकाम,गौरी बाई, संतोषी बाई, कौशिल्या बाई,गायत्री बाई,कलावती,सोनिया बाई सहीत समाजिक जन उपस्थित रहे।