CG – माध्यमिक शाला डिहीपारा में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित…

माध्यमिक शाला डिहीपारा में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल (डिहीपारा) माध्यमिक शाला में वार्षिक परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल कोघोषित किया गया। जिसमें कक्षा छठवीं ,सातवीं एवं आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा छठवीं में कुमारी पिंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विशाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार कक्षा सातवीं में चामेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान एवं अनुज कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा आठवीं में कुमारी पूर्णिमा मरकाम प्रथम स्थान एवं कुमारी योगिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक अर्जुन सिंह नाग एवं सभी शिक्षक राम प्रसाद नेताम, झगेश्वर गौर, संजय मांडवी उपस्थित थे।