छत्तीसगढ़
CG – जगदलपुर शहर के लालबाग स्थित झीरम मेमोरियल में बने शहीद स्मारक के साथ छेड़खानी, महापौर जाएंगे थाने, दर्ज करवाएंगे FIR…

महापौर जाएंगे थाने, दर्ज करवाएंगे एफआईआर
जगदलपुर शहर के लालबाग स्थित शहीद स्मारक के साथ छेड़खानी
जगदलपुर। महापौर संजय पाण्डे आज शाम 5 बजे निगम सभापति व अपने एमआईसी सदस्यों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचेंगे। झीरम मेमोरियल में बने शहीद स्मारक के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी की है। जिस बाबत महापौर अपनी टीम के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने दर्ज करवाएंगे एफआईआर।