छत्तीसगढ़

CG – वार्ड नं 34 ईरानी मोहल्ला के सड़क, लाइट और अन्य समस्याओं को लेकर अनुराग मित्तल ने मंत्री और कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया…

Raigarh : वार्ड नं 34 ईरानी मोहल्ला के सड़क, लाइट और अन्य समस्याओं को लेकर अनुराग मित्तल ने मंत्री और कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया

रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 34 स्थित ईरानी मोहल्ले की मूलभूत समस्याओं को लेकर वित मंत्री ओ.पी. चौधरी और जिला कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने इस क्षेत्र में सड़क, लाइट और पानी निकासी जैसी जरूरी सुविधाओं की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए समाधान करने हेतु निवेदन किया है।

अनुराग मित्तल ने बताया कि छातामुड़ा चौक के पास स्थित ईरानी मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां सड़क की अनुपस्थिति और लाइट की कमी से स्थानीय निवासियों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में जल निकासी न होने से मोहल्ले में कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि रायगढ़ में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है, लेकिन ईरानी मोहल्ला जैसे इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बारिश में जलभराव और अंधेरे की समस्याएं निवासियों के लिए खतरा बनी हुई हैं। उन्होंने मंत्री ओ.पी. चौधरी और कलेक्टर से इन समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई है। क्षेत्र में सड़क निर्माण, लाइट व्यवस्था और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया। अनुराग मित्तल ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा और मोहल्लेवासियों को राहत प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button