अन्य ख़बरें
केवटाली के उपसरपंच बने अनुराग सिंह देव, ग्राम वासियों में हर्ष व्याप्त।
Anurag Singh Dev became the deputy sarpanch of Kevtali, there is joy among the villagers.
लखनपुर सितेश सिरदार:-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज सूरजपुर जिले के विभिन्न पंचायत में उप सरपंच चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें भैयाथान जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवटाली में उप सरपंच चुनाव संपन्न हुआ इस चुनाव के दौरान युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग सिंह देव उपसरपंच के चुनाव में विजयी रहे, अनुराग सिंह देव के उप सरपंच बनने से पूरे गांव में हर्ष व्याप्त है।